एशिया के सबसे बड़े किचन की अद्भुत कहानी, साईं बाबा की 'हाईटेक' रसोई

2018-04-11 62

ये साईं की रसोई है. ये एशिय़ा का सबसे बड़ा किचन है. ये रसोई 21 घंटे चालू रहती है. इस रसोई में कभी कम नहीं पड़ता खाना. सूरज की रोशनी से जलता है साईं की इस रसोई का चूल्हा. साईं की कृपा से यहं हर रोज हजारों भक्तों का पेट भरता है. साईं की इस अदभुत रसोई से कोई कभी भूखा नहीं जाता. आज आपको दिखाएंगे साईं की इस अनोखी रसोई की पूरी कहानी साईं के उस हाईटेक किचन की जहां बरसती है मां अन्नपूर्णा की असीम कृपा.

Videos similaires