hardoi mother is asking for her son murder's justice
मामला हरदोई के पिहानी के ग्राम का है जहां रामलड़ैते पुत्र श्यामसुंदर अपने पुत्र की हत्या प्रकरण का खुलासा न होने व हत्या को लेकर कार्रवाई में पुलिसिया ढील से आहत पूरा परिवार ही अनशन पर बैठ गया। परिवार का कहना था कि वो कई समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने डायमंड बैंक संचालक द्वारा सम्पूर्ण भुगतान यथाशीघ्र न देकर फर्जी चेक उपलब्ध कराने की शिकायत पर पुलिस के लचर रवैये से आहत होकर आज सुबह दस बजे से गर्भवती पत्नी व छ: वर्षीय पुत्री सहित समूचे परिवार को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। अनशन पर बैठी मां की तबीयत खराब होती देख सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ हरियावां समझाने आए जिसके बाद बड़ी मुश्किल से परिवार मानने को राजी हुआ।