उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के रंग को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि यहां अंबेडकर की एक भगवा रंग की मूर्ति लगाई गई थी। इस मूर्ति को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद इसे ठीक कर दोबारा लगाया गया।
https://www.livehindustan.com/national/story-ambedkar-statue-in-badayun-of-up-was-painted-with-blue-from-saffron-1896369.html