Mumbai Airport 2 days के लिए हुआ Close, 225 flights हुई Cancel , Know Why । वनइंडिया हिंदी

2018-04-10 58

Mumbai airport will be closed for two days. yes, Chhatrapati Shivaji Airport of Mumbai will be closed from 11 am to 5 pm on April 9 and 10. All the airlines have already been informed about the repair work. Due to the repair work before the monsoon, the airport will be closed on Monday and Tuesday for 6 hours. Because of this, more than 225 flights have been canceled on Monday.

मुंबई एयरपोर्ट दो दिन के लिए बंद रहेगा। जीहां मुंबई का छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट 9 और 10 अप्रैल को सुबह 11 से 5 बजे तक बंद रहेगा। सभी एयरलाइंस को मरम्मत कार्य के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है। मानसून से पहले मरम्मत कार्य की वजह से एयरपोर्ट को सोमवार और मंगलवार को 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस वजह से सोमवार को 225 से अधिक फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है।