पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फिर नई साज़िश रच रहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत में घुसपैठ के लिए 30 नए रुट तैयार किए है. इन्ही रूट से पाकिस्तान भारत में करीब 200 आतंकियों को भेजने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक ये खुलासा आतंकियों के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट कर निकाला गया है. आतंकियों को सेना के मुख्यालय और सुरक्षाबलों के ठिकानों पर हमला करने का निर्देश दिया गया है. पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के बाद ISI ने घुसपैठ के लिए ये रास्ते तैयार किए हैं. कश्मीर में सुरक्षाबल जिस तरह आतंकियों का सफाया कर रहा है उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.