A scorpio hit truck in Shamli, seven killed in incident
शामली। उत्तर प्रदेश के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुरा के पास मेरठ करनाल राजमार्ग पर रफ्तार के कहर ने 7 जिन्दगियों को मौत की नींद सुला दिया है। करनाल की और से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर कूद कर ट्रक से टकरा गई। स्कॉर्पियो कार में 12 लोग सवार थे जिनमें से चार महिला, दो पुरुष व एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाल सी.एच.सी. भिजवाया जहां से उन्हें हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया।