Home Ministry has issued advisories for all the states and union territories on this issue, which means that some parties today called India on April 10. The government has already arranged to prevent any unto wardness. The Home Ministry has issued a clean order to the police that if anything is wrong, then they can take strict action on it. Simultaneously, paramilitary forces have been deployed in the state in terms of security.
कुछ दलों ने आज यानि कि 10 अप्रैल को भारत बंद बुलाया, इसी को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए सरकार ने पहले ही इंतजाम कर लिए है । गृह मंत्रालय ने पुलिस को साफ आदेश दिए है कि अगर कुछ भी गलत हो तो वो इस पर कठोर एक्शन ले सकते है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।