आरक्षण के विरोध में 'सवर्णों का भारत बंद' आज, गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद कई शहरों में बढ़ी सुरक्षा

2018-04-10 6

02 अप्रैल को दलित संगठनों के हिंसाग्रस्त भारत बंद के बाद 10 अप्रैल को सवर्ण संगठनों ने सोशल मीडिया पर भारत बंद का आह्वान किया है. जिसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. इन सवर्ण संगठनों ने नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को दिये जा रहे आरक्षण के विरोध में बंद का आह्वान किया है. साथ ही गृहमंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जाति के आधार पर आरक्षण के विरोधी कई संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान और इसके प्रचार प्रसार को देखते हुए राज्य सरकारों को सुरक्षा चाक-चौबंद करने और हिंसा रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.

Videos similaires