After 48 hours in jail, Bollywood's Dabang Khan is released on the Bell. The 48 hours spent in the jail were not only difficult for them but also for the fans. Recently, some of Salman's videos are becoming viral, and seeing that Salman is 'Being Human' in reality. Salman has celebrated his happiness with some children after coming out of jail.
48 घंटे जेल में रहने के बाद बॉलीवुड के दबंग खान बेल पर रिहा है। जेल में बिताए गए यह 48 घंटे न केवल उनके लिए बल्कि फैंस के लिए भी मुश्किल वक्त था। हाल ही में सलमान के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर इतना तो कह सकते हैं कि सलमान असलियत में 'बीइंग ह्यूमन' है। सलमान ने जेल से बाहर आने के बाद कुछ बच्चों के साथ अपनी खुशी मनाई है ।