प्रापर्टी डीलर की हत्या को लेकर गोरखपुर में गम और गुस्सा, घर पर उमड़ी भीड़
2018-04-09
113
गोरखपुर में चार फाटक ओवरब्रिज के पास रविवार की रात प्रापर्टी डीलर संतोष की हत्या को लेकर गम और गुस्सा फैल गया है। संतोष के मोहद़दीपुर स्थित घर पर सुबह से उसके शुभचिंतकों, रिश्तेदारों की भीड़ जुटी है।