Congress president Rahul Gandhi will sit on fast against the Modi government today, on the other hand, BJP MPs will also fast on April 12. The way the second stage of the budget session of this time was fully met with a ruckus, the BJP and the Congress have been trying to eradicate it from one another. Rahul Gandhi will start his fast at Mahatma Gandhi's site in Delhi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मोदी सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठेंगे तो दूसरी तरफ भाजपा सांसद भी 12 अप्रैल को उपवास पर करेंगे । जिस तरह से इस बार का बजट सत्र का दूसरा चरण पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गया उसके बाद भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ने पर लगी हैं । राहुल गांधी दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर अपना उपवास शुरू करेंगे