दिल्ली के जाने-माने संस्कृति स्कूल में अपने बेटे का एडमीशन कराने के लिए एक कारोबारी बना झुग्गीवाला

2018-04-08 4

दिल्ली के जाने-माने संस्कृति स्कूल में अपन बेटे का एडमीशन कराने के लिए एक कारोबारी झुग्गीवाला बन गया...और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने बड़े बेटे का एडमीशन कराने में कामयाब भी हो गया...हालांकि जब कारोबारी ने छोटे बेटे के लिए भी वही फर्जी दस्तावेज लगाए तो स्कूल को उस पर शक हुआ..जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरा खुलासा हुआ...पुलिस ने आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है..और उसके बड़े बेटे को भी स्कूल से निकाल दिया गया है...आरोपी कारोबारी दिल्ली के जवाहर विहार नगर में रहता है और उसका खुद का MRI सेंटर औऱ दूसरे कारोबार है.

Videos similaires