यूपी के मऊ में एक सब इन्स्पेक्टर ने रेप के आरोपी को थाने में बेल्ट से बेरहमी से पीटा...वीडियो में आप देख सकते हैं....ये पुलिसवाला किस कदर इसे पीट रहा है....पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया...पिटाई करने वाले सब इन्स्पेक्टर का नाम राजन मौर्य है,....पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से राजन मौर्य को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ घोषी को मामले की जांच सौंप दी...हमारा भी मानना है कि आरोपी ने अगर गुनाह किया है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिले...लेकिन सजा देने का अधिकार कानून का है ना कि पुलिस का.