आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है । संसद के बजट सत्र में 23 दिन काम होना था, लेकिन एक भी दिन काम नहीं हुआ । हंगामे के चलते दोनों सदन स्थगित होते रहे और राजनीतिक पार्टियों के सांसद बवाल मचाते रहे । बीजेपी ने एनडीए के सांसदों की ओर से एलान किया कि वेतन-भत्ता नहीं लेंगे, लेकिन इस पर भी विवाद शुरू हो गया । संसद में कामकाज क्यों नहीं हुआ, इस पर सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं ।