टीवी पर पहली बार, सपना का 'बुलेट' अवतार

2018-04-04 18

अब बात सपना के एक और धमाके की. चार दिन पहले सपना के जोरदार डांस का एक वीडियो इंटरनेट पर डाला गया. पंजाब और हरियाणा को हिलाने वाले इस वीडियो को अब तक करीब 23 लाख लोग देख चुके हैं. फिल्म अवॉर्ड्स के बाद सपना ने दर्शकों से अपील की कि 20 अप्रैल को उनकी आने वाली फिल्म को फैन्स ढेर सारा प्यार सौंपें ।