ट्रक में भरकर ले जा रहे थे विदेशों में बेचने, इतने सारे कछुए देखकर पुलिसवाले भी रह गए दंग

2018-04-04 14,535

kanpur police caught truck full with turtle

कानपुर घाटमपुर के जहानाबाद रोड क्रासिंग पर आज एस टी एफ टीम को मुखबिर की सूचना पर उस समय एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब इटावा के बकेवर से कछुओं की केलोपी से भरा एक लोडर ट्रक घाटमपुर से होकर मालदा जा रहा था। जानकारी के अनुसार कछुओं की इस तस्करी का कारोबार काफी समय से चल रहा था जिसकी सप्लाई मालदा से विदेशों तक मे की जा रही थी। तभी आज मुखबिर की सटीक सूचना पर एस टी एफ लखनऊ टीम के एस टी एफ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एडिशनल एस पी अरविंद चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से बकेवर से मालदा जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। इसमे पाँच बोरी और दो बैग थे जो कि कछुओं की केलोपी से भरा हुआ था। ट्रक को सीज कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। कछुओं की कुल मात्रा लगभग एक सौ तीन किलो तक बताई जा रही है और जिसकी विदेशों में करोड़ों की कीमत है। वहीं एस टी एफ टीम ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य मुख्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए शिकंजा कस रही है।

Videos similaires