IPL season 11 will begin on April 7. A video has already surfaced before the start of the tournament, which can be said to see how much true bonding with Captain Virat Kohli is with his RCB team members. This video has been shared by YuvaVendra Chahal with his Twitter account. In this video, Virat Kohli, Yuzvendra Chahal, Brendon Mccullum are seen dancing together.
IPL सीजन 11 ७ अप्रैल से शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देख के कहा जा सकता है कि कप्तान विराट कोहली की अपने आरसीबी टीम मेंबर्स के साथ कितनी सही बॉन्डिंग है। ये वीडियो युजवेंद्र चहल ने अपने ट्विटर अकाउंस से शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैकुलम एक साथ डांस करते दिखाई दे रहे है।