कोरियाई प्रायद्वीप में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरु हो चुका है । इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दक्षिण कोरिया के 3 लाख सैनिक और अमेरिका के 11 हजार 500 सैनिक हिस्सा ले रहे है । हैरानी इस बात की है कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अभी तक चुप्पी साध रखी है । आखिर ऐसा कैसे और क्यों हुआ । तनातनी वाले इस पूरे इलाके में समीकरण तेजी से बदल रहे है या फिर ये शांति किसी खतरे की आहट है । आज हम अपनी स्पेशल रिपोर्ट के जरिए पूरा खेल समझने की कोशिस करेंगे ।