आग के अंगारों पर नृत्य का सच, गुरु के आशिर्वाद से नहीं जलते हैं पैर

2018-04-03 5

अंगारों पर अद्भुत नृत्य का सच क्या है ? क्या गुरु के आशीर्वाद से शिष्यों के पांव नहीं जलते ? जिन अंगारों को छूने के नाम से लोगों के जिस्म सिहर जाते हैं. उन अंगारों पर यहां लोग भक्ति भाव से थिरक रहे हैं । मंत्रोच्चारण और ओंकार की ध्वनि के साथ लोग यहां अंगारों पर नृत्य कर रहे हैं । ये तस्वीर राजस्थान के बीकानेर की है । नवरात्रों में सिद्ध संप्रदाय लोग यहां अंगारों पर नृत्य करते हैं । समाज के लोग अपने गुरु की याद में अंगारों पर नाचते हैं ।

Videos similaires