अप्रैल को भारत बंद के दौरान 12 मौतों का जिम्मेदार कौन ?

2018-04-03 1

बंद के नाम पर बवाल और हंगामा । अधिकार के नाम पर आगजनी और तोड़फोड़ । अपनी मांग के लिए हिंसा और दूसरे की जान ले लेना । आखिर ये कैसा विरोध है । दलित संगठनों के विरोध के चलते देशभर में 12 लोगों की मौत हो गई । इनमें से कुछ लोग घर से अस्पताल जा रहे थे । कुछ बीमार, एंबुलेंस में सवार थे । लेकिन बंद करने वाले बवालियों ने इनकी गाड़ियां रोक दी. एंबुलेंस में तोड़फोड़ की नतीजा. कई बीमार लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले बीच सड़क पर ही दम तोड़ दिया ।

Videos similaires