महाबहस: दलित आंदोलन में 12 मौतों का जिम्मेदार कौन, क्या राजनीतिक फायदे के लिए भड़काई गई हिंसा

2018-04-03 7

आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है । एक तरफ़ तो आज एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डालने वाली केंद्र सरकार को आज कोर्ट से झटका लगा तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर दलितों का आंदोलन आज भी जारी रहा । हालांकि हिंसा की लपटें काफी हद तक थम गई हैं । सिर्फ राजस्थान में बलवा और आगजनी की कुछ वारदातें हुईं । राजस्थान की हिंडौन सिटी में कर्फ्यू लगाना पड़ा । दलित आंदोलन का कोहराम थमने के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे कई नेताओं के चेहरे बेनकाब हुए हैं

Free Traffic Exchange