One died in clash of farmers from UP and Haryana
मेरठ। हरियाणा के किसानों द्वारा सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल को कंबाइन मशीन से काटते समय बलहेड़ा गांव मे खूनी संघर्ष हो गया। लाइसेंसी राइफल, बंदूकें, लाठी, डंडे और अन्य धारदार हथियार लेकर पहुंचे हरियाणा के किसानों ने जबरन गेहूं की फसल को काटना शुरू कर दिया। जब यूपी के किसानों ने रोकना चाहा तो आपस मे जमकर संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में हरियाणा के किसानों द्वारा चलाई गई गोली से बलहेड़ा गांव के निवासी एक किसान की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर एसडीम कैराना, डायल 100 की दो गाडियों के अलावा झिंझाना पुलिस, कैराना सीओ, कैराना थाना प्रभारी, चौसाना समेत जिले से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हरियाणा के किसानों द्वारा लाए गए दो ट्रैक्टर, आधा दर्जन बाइकें, दो कंबाइन मशीन बरामद करते हुए लगभग आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है।