Man made complaint against MLA Amanmani Tripathi in Janta Darwar, CM Yogi Adityanath got angry
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आज एक फरियादी फफक कर रो पड़ा। ऐसा आरोप है कि जनता दरबार में फरियादी की बात सुन योगी भड़क गए और उसकी फाइल फेंक कर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कह दी। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। दरबार में अपनी अर्जी लेकर आयुष सिंघल लखनऊ से आए थे। उनका कहना है कि उन्होंने 5 साल पहले लखनऊ के अलीगंज में 22 एकड़ जमीन खरीदी थी। उस पर पूर्व बाहुबली मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के विधायक बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि आयुष ने इससे पहले भी सीएम से जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर मुलाकात की थी। उस समय सीएम ने लखनऊ एसएसपी को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन एक महीने बाद भी केस में उचित कार्रवाई नहीं होने पर वह फिर सीएम से मिलने पहुंचे थे। विस्तार से जानिए पूरा मामला