इराक से अमृतसर लाए गए 38 भारतीयों के अवशेष, पंजाब सरकार ने किया पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान

2018-04-02 0

इराक में मारे गए 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेषों को लेकर एक विशेष विमान आज अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा। बगदाद से आया विमान आज दोपहर करीब ढाई बजे अमृतसर में उतरा। मारे गए भारतीयों में से एक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों के परिजनों ने नम आंखों से उनके पार्थिव अवशेष लिए। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह कल इराक गए थे। इराक में मारे गए 38 भारतीयों के परिजनों ने सरकार से नौकरी और आर्थिक मदद की गुहार लगाई। पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया। लेकिन मदद के सवाल पर वी के सिंह ने ऐसा बयान दिया जिस पर विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि अभी एलान कहां से करें, जेब में कोई पिटारा नहीं रखा है।

Videos similaires