चीन चमत्कार : चीन ने समंदर के सीने को चीरकर दुनिया का सबसे बड़ा पुल तैयार किया

2018-04-02 33

चीन ने एक बार फिर पूरी दुनिया को अपना दम दिखाया है. चीन ने समंदर के सीने को चीरकर ऐसा पुल तैयार किया है जो दुनिया का सबसे बड़ा पुल है. चीन चालाक है. विस्तारवादी सोच की वजह से चीन का 23 पड़ोसी मुल्कों से विवाद भी चल रहा है. यकीनन चीन की नीति और नीयत पर सवाल खड़े किये जा सकते हैं लेकिन चीन ने जो समंदर पर सबसे बड़ा पुल बनाकर जो नया चमत्कार किया है वो दिखाता है कि चीन पूरी दुनिया में तकनीक के मामले में करिश्माई बन गया है.

Videos similaires