दलितों का आंदोलन मोदी सरकार के खिलाफ साज़िश है?दलितों का आंदोलन देश व्यापी हिंसा में क्यों बदला ?

2018-04-02 3

आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है। पूरे देश में आज दलित संगठनों के आंदोलन ने कोहराम मचा रखा है। रास्ता जाम, पथराव, आगजनी, फायरिंग का बेकाबू दौर पूरे दिन चलता रहा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस आंदोलन को संघ और बीजेपी के खिलाफ दलित आक्रोश के तौर पर देख रहे हैं, जबकि दलितों का आंदोलन सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ हो रहा है। क्या दलितों का आंदोलन मोदी सरकार के खिलाफ साज़िश है? दलित संगठनों का शांतिपूर्ण भारत बंद देश व्यापी हिंसा में क्यों बदल गया ?

Videos similaires