क्या आपके दुकान पर ग्राहक नहीं आते ? | Family guru
2018-04-02 35
उपाय - शनिवार की शाम दायें हाथ में एक साबुत सुपारी और तांबे का सिक्का पीपल के पेड़ के नीचे रखें। रविवार को उसी पीपल का एक पत्ता लाकर रौली से पत्ते पर ‘श्रीं’ लिखें व अपनी गद्दी के नीचे रखें या गल्ले में रखें। ग्राहक अधिक आयेंगे। दरिद्रता दूर होगी।