विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह आज इराक से 38 भारतीयों का शव लेकर वापस आएंगे भारत

2018-04-02 0

विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह आज इराक से 38 भारतीयों का शव लेकर वापस भारत आएंगे...एक भारतीय का डीएनए पूरी तरह से मैच नहीं करने की वजह से उसका शव बाद में सारी प्रकियाओं को पूरा करके लाया जाएगा...बता दें .इराक के मोसुल में 14 जून 2014 में 39 भारतीयों की आतंकवादी संगठन ISIS ने हत्या कर दी थी....4 साल लगातार खोज औऱ जांच के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसी बजट सत्र में इस बात की जानकारी दी थी...सुषमा ने संसद में बताया था कि मारे गए भारतीयों का डीएनए सैंपल मैच कर गया है जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर भारत लाए जाएंगे....जनरल वीके सिंह रविवार को स्पेशल विमान से भारतीयों का शव लाने के लिए इराक रवाना हो गए हैं जो आज 38 भारतीयों का शव लेकर भारत वापस लौटेंगे...

Videos similaires