SC/ST Act में बदलाव के खिलाफ Bharat Band, Trains रोकीं, Internet भी ठप । वनइंडिया हिंदी

2018-04-02 1

Bharat Band against the change in the SC-ST Act today. Trains have been stopped in many districts of Bihar. Also, Internet service in Punjab is closed. The examinations have also been canceled due to the closure of India. Telling you that the Supreme Court expressed concern about the misuse of the SC / ST Act and made some changes in it. The Dalit organization is making a plea to weaken the law on this decision.

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ आज भारत बंद का आव्हान किया गया है । बिहार के कई जिलों में ट्रेनें रोक दी गई है । साथ ही पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद है । भारत बंद के चलते परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है। आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसमें कुछ बदलाव किए थे. इस फैसले पर दलित संगठन कानून को कमजोर करने की दलील दे रहे हैं ।