इराक में मारे गए 39 भारतीयों में से 38 के शव कल स्वदेश लाया जाएगा...। विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह आज इराक रवाना हो गए...। हम आपको उस विमान की तस्वीरें दिखा रहे हैं...जिसमें सवार होकर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक गए हैं...। इसी विमान से सभी 38 शवों का लाया जाएगा...। उनतीसवें शख्स की DNA पहचान 70 फीसदी हुई है...इसलिए फिलहाल उसे वापस नहीं लाया जा सकेगा । आपको बता दें कि 2014 में 39 भारतीयों को इराक के मोसुल में बगदादी के दरिंदों ने मार डाला था ।