CBSE पेपर लीक में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज दो दिन की पुलिस रिमांड

2018-04-01 0

CBSE पेपर लीक में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है...। लेकिन इस बीच पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है...। दिल्ली पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि ये सारा खेल व्हाट्सअप से हुआ । ऋषभ और रोहित...जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है...इन दोनों ने एक कोचिंग ट्यूटर तौकीर के साथ मिलकर पेपर लीक की प्लानिंग की...। ऋषभ और रोहित दिल्ली के बवाना के मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाते थे...और तौकीर एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में टीचर है । ऋषभ और रोहित ने परीक्षा के दिन सुबह एक घंटे पहले ही प्रश्न पत्र का लिफाफा खोला...और पेपर का फोटो खींच लिया...। और फिर व्हाटस एप के जरिए ये पेपर तौकीर को भेजा...जिसे तौकीर ने बेच दिया...।

Videos similaires