यूपी के मऊ में खाना बनाते वक्त एक घर में फटा सिलेंडर; झुलस गईं महिलाएं

2018-04-01 5

आपको दिखाते हैं सिलेंडर ब्लास्ट की तस्वीरें। यूपी के मऊ में खाना बनाते वक्त एक घर में सिलेंडर फट गया...जिसमें दो महिलाएं झुलस गईं.। सविता नाम की महिला चूल्हे पर खाना पका रही थी...। इसी बीच उसे बच्चे की रोने की आवाज़ आई...वो बच्चे को चुप कराने के लिए गई। उसी वक्त चूल्हे से निकली आग सिलेंडर तक पहुंची...जिससे सिलेंडर फट गया...और जोरदार धमाका हुआ । गनीमत रही कि घर के अंदर खाना बना रही सविता को इस हादसे में बच गई...लेकिन आग बुझाने के दौरान दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं...।

Videos similaires