सीबीएसई पेपर लीक - जानिए कैसे हुआ, क्यों हुआ और किसने किया

2018-04-01 1

CBSE पेपर लीक में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को अब से कुछ देर पहले दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.गिरफ्तार तीन लोगों में से 2 ऋषभ और रोहित दिल्ली के बवाना के मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाता था.इन दोनों ने कोचिंग ट्यूटर तौकीर के साथ मिलकर पेपर लीक की प्लानिंग की.इन लोगों ने 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक किया था.ऋषभ और रोहित ने परीक्षा के दिन सुबह एक घंटे पहले ही प्रश्न पत्र का एनवैलप खोला और पेपर का फोटो खींच लिया.इन लोगों ने व्हाटस एप के जरिए ये पेपर तौकीर को भेजा जिसे तौकीर ने बेच दिया.पुलिस इस बात की जांच कर रही है क्या इन लोगों ने पहले भी पेपर लीक किया है.इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या इन लोगों के साथ कुछ औऱ लोग मिले हैं.ऋषभ स्कूल में पढ़ाने के अलावा एक कोचिंग सेंटर भी चलाता था जिसमें तौकीर मैथ्स पढ़ाया करता था.तौकीर और ऋषभ पुराने दोस्त हैं.पेपर लीक के बदले एक छात्र से 2 से 5 हज़ार तक लिए जाते थे.

Videos similaires