मारे गए 39 भारतीयों के अवशेष वापस लाने के लिए इराक रवाना हुए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह
2018-04-01 3
मोसुल में आतंकी संगठन ISIS द्वारा 39 भारतीयों को अगवा कर मार दिया था. जिनको मोसुल के पास एक गांव में दफना दिया गया था. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह रविवार को मारे गए भारतीयों के अवशेष वापस लाने के लिए इराक रवाना हो गए हैं |