Ramnavmi, violence took place in many places in West Bengal, Bihar, in which many people lost their life, while hundreds were homeless. A rally was organized, the trial of this rally was taken out. During this rally, the youth slogan called the same slogan, one name, Jai Shri Ram Jai Shri Ram, three mothers in Bharat Mata, Modi Yogi Jai Shri Ram, to stay in Hindustan, then Vande Mataram is to say.
रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार में कई जगहों पर हिंसा सामने आई जिसमे कई लोगों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग बेघर हो गए। एक रैली का आयोजन हुआ , इस रैली का ट्रायल निकाला गया था। इस रैली के दौरान युवाओं ने नारा लगाया एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम, भारत मां में तीन ही नाम, मोदी योगी जय श्री राम, हिन्दुस्तान में रहना है, तो वंदे मातरम कहना है।