CBSE paper leak: पेपर लीक से सरकार और सीबीएसई ने अपना पीछा कैसे छुड़ाया?

2018-03-30 0

पेपर लीक मामले में सीबीएसई का बचाव करने के लिए आज मानव संसाधन मंत्रालय के स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप सामने आए। अनिल स्वरूप ने ऐलान किया कि 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को पूरे देश भर में होगी। जबकि 10वीं के गणित की परीक्षा जरूरी हुई तो जुलाई में होगी। उन्होंने ये कह कर कई सवालों को जन्म दे दिया कि गणित का पेपर केवल दिल्ली और हरियाणा में ही लीक हुआ था। और परीक्षा दोबारा हुई भी तो इन्हीं इलाकों में होगी। क्या सोशल मीडिया के जमाने में लीक कुछ इलाकों तक सीमित रह सकती है? क्या पेपर लीक के कसूरवार सिर्फ बच्चे हैं कि उन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी? क्या सिस्टम में लीकेज के लिए सरकार और सीबीएसई जिम्मेदार नहीं हैं? ऐसे ही सवालों पर करेंगे बड़ी बहस लेकिन पहले देखिए पेपर लीक से सरकार और सीबीएसई ने अपना पीछा कैसे छुड़ाया?

Free Traffic Exchange

Videos similaires