आज की सबसे बड़ी खबर...। CBSE पेपर लीक को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है । छात्र परेशान हैं । और सवाल CBSE पर उठ रहे हैं...। इस बीच, बड़ी खबर ये है कि 25 अप्रैल को 12वीं की इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा होगी । हालांकि 10वीं की गणित की परीक्षा फिलहाल नहीं होगी...। सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं गणित के पेपर लीक की जांच चल रही है...अगर जरूरत पड़ी तो जुलाई में होगी परीक्षा...वो भी दिल्ली और हरियाणा रीजन की ही 10वीं गणित की परीक्षा हो सकती है.