रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा का दौर नई शक्ल में नए इलाकों में फैल रहा है। भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, मुंगेर में शांति से पहले ही आज नवादा सुलगने लगा। दंगा-फसाद रोकने की बजाय नेताओं में एक-दूसरे पर निशाना साधने की होड़ मची हुई है और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। बिहार का माहौल कांग्रेस बिगाड़ रही है या बीजेपी? दंगाइयों के आगे क्यों लाचार है नीतीश सरकार, इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस।