Irfan Pathan has announced his playing XI for crowd favorite Chennai Super Kings. Returning to the IPL fold Mahendra Singh-led Dhoni side CSK will kick off their campaign in the opener on April 7 against the defending champions Mumbai Indians at Wankhede Stadium.
इरफान पठान ने एक शो के दौरान चेन्नई की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए कहा कि इस साल कौन-सा खिलाड़ी कहां खेल सकता है। इरफान पठान के मुताबिक, फॉफ डु प्लेसिस चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, नंबर तीन पर चेन्नई के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना को मौका दिया जा सकता है। जबकि नंबर चार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन को आजमाया जा सकता है।