दिल्ली: विज्ञान भवन में फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड समारोह का शानदार आगाज

2018-03-30 7


दिल्ली के विज्ञान भवन में श्रेष्ठ सांसद अवार्ड दिया जा रहा है.ये अवार्ड 25 सांसदों को उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है.इन सांसदों का चयन अपने क्षेत्र में उनके सराहनीय कामों में ध्यान में रखकर दिया जा रहा है.जानी मानी सर्वे एजेंसी एशिया पोस्ट ने तमाम सासंदों के कामों का सर्वे किया जिसके बाद 25 बेस्ट सांसदों को चुना गया.ये सम्मान फेम इंडिया की तरफ से दिया जा रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, थावरचंद गहलोत के अलावा विशिष्ट मेहमान के तौर पर आईटीवी नेटवर्क के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा समेत कई जाने माने लोग मौजूद होंगे.

Videos similaires