पेपर लीक के विरोध में दिल्ली के उद्योग भवन में छात्रों का प्रदर्शन

2018-03-30 1

28 लाख छात्रों के भविष्य की दिल्ली में CBSE ऑफिस के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.हजारों की तादात में छात्र CBSE ऑफिस के बाहर जुटे हैं.CBSE आज रद्द किए गए दो पेपर की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है.आज 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर की तारीखों का ऐलान संभव है,वहीं CBSE के बड़े अफसरों से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है.मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में छापेमारी जारी है.इस बीच पेपर लीक का झारखंड कनेक्शन भी सामने आ रहा है.झारखंड के चतरा में 6 छात्रों को हिरासत में लिया गया है,अभी तक कुल 60 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है .

Videos similaires