यूपी के बिजनौर में शराब में डूबी लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा

2018-03-29 6

21वीं सदी को भारत को सदी कहा जाता है । युवाओं के इस देश में चौबीसों घंटे विकास का पहिया घूमता रहता है । लेकिन इसी देश में कुछ लोगों का दिमाग उल्टा घूमता है । स्पेशल रिपोर्ट में आज हम सबसे पहले बात करेंगे दो लड़कियों की । जिस उम्र में इन दोनों लड़कियों को career और creativity पर ध्यान देना चाहिए..उस उम्र में शराब के नशे में डूब रही हैं...एक ही शहर की दोनों लड़कियां ना सिर्फ शराब पीती हैं...बल्कि बीच सड़क पर जमकर बवाल भी मचाती हैं ।

Videos similaires