केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहा सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार का संदेश लेकर अन्ना हजारे के पास पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. वे 23 मार्च से अनशन पर थे. अन्ना हजारे सशक्त लोकपाल और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग लेकर अनशन पर बैठे थे. सरकार ने उनकी सारी मांगें मान ली हैं. मांगें माने जाने के बाद उनका अनशन खत्म हो गया.