IPL season 11 2018: डेविड वार्नर के बाद केन विलियमसन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान

2018-03-29 11

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को अपना कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ ने केन विलियमसन को कप्तान बनाने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हमें ये ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि केन विलियमसन आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे. केन विलियमसन ने भी कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई है. इससे पहले आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा था कि स्मिथ और वॉर्नर इस साल आईपीएल सीजन 11 का हिस्सा नहीं होंगे. डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शिखर धवन, केन विलियम्सन, शाकिब अल-हसन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. लेकिन अंत में फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम पर मुहर लगा दी.

Videos similaires