पूरी दुनिया में हथियारों की एक होड़ सी मची है । दुनिया की महाशक्तियां एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने के लिए ऐसे-ऐसे हथियार बना रही है जिसे देखकर हर कोई दंग है । ऐसा ही सिक्सथ जनरेशन का एक फाइटर जेट दुनिया का दंबग देश अमेरिका बनाने जा रहा है जो आसमान में दुनिया के बड़े से बड़े दुश्मन को तबाह कर देगा । सिक्सथ जनरेशन के इस फाइटर जेट के बारे में कहा जा रहा है कि ये साल 2030 तक अमेरिका की वायुसेना में शामिल हो जाएगा । क्या है इसकी खासियत औऱ कैसे ये आसमान में दुश्मन की ईंट से ईंट बजा देगा अब हम आपको ये दिखाते है ।