Natural Ways to Lift Breasts स्तनों को टाइट करने के आसान रामबाण इलाज Daily Health Care

2018-03-28 13

TIGHTEN YOUR SAGGING BREAST | HOW TO GET FIRMER FULLER BREAST - Breast Tight karne ke upay | ब्रैस्ट का ढीलापन दूर करने का रामबाण इलाज – Home Remedy for breast tight -
Sagging breast is not something you have to live with. . In this video I shared homemade treatments that will help to firm and tone sagging breast. स्तनों का ढीलापन दूर करने के लिए रामबाण घरेलु नुस्खा बनाने की विधि.
सबसे पहले आप फिटकरी कपूर राई और गज पीपली को थोडा पानी मिलाकर अच्छे से खरल कर लीजिये. (ऊपर खरल की तस्वीर दे रखी है) पानी धीरे धीरे मिलाते रहे जिस से ये अच्छे से गाढ़ा लेप बन जाए. ये लेप अभी तैयार है आपके स्तनों को टाइट करने के लिए.
स्तनों पर लगाने की विधि.
सुबह नहाने के बाद इस लेप को वक्ष स्थल पर हलके हाथ से मसाज करते हुए लगाये. इसकी इतनी मसाज करें के ये त्वचा के अन्दर अवशोषित हो जाए. इसके बाद ये रात को फिर सोने से पहले स्तन धो कर उन पर लगायें. ऐसा करने से एक हफ्ते से तीन महीने के अन्दर ये चमत्कारी रूप से टाइट हो जायेंगे.
स्तनों का ढीलापन दूर करने का आसान सा रामबाण इलाज.
स्त्री के सौन्दर्य में उसके स्तन विशेष भूमिका निभाते हैं. मगर अनेक कारणों के चलते उनके स्तन ढीले पड़ जाते हैं, और ढीले स्तनों से उसका सौन्दर्य फीका पड़ जाता है. आज हम आपको इसी कड़ी में बताने जा रहें है ऐसा रामबाण घरेलु नुस्खा जिसको एक हफ्ते से तीन महीने इस्तेमाल करने से ऐसा नतीजा मिलेगा जो महंगे से महंगी क्रीम भी ना दे पायेगी.
तो आइये जाने ये घरेलु नुस्खा.
इस नुस्खे के लिए ज़रूर सामन.
फिटकरी – 5 ग्राम.
कपूर – 2 ग्राम.
राई – 50 ग्राम.
गज पीपली – 30 ग्राम.
ये सब सामान आपको किसी भी पंसारी से बड़ी आसानी से मिल जायेगा. -

- Ayurved Ke Gharelu Asardar Upchaar awm Upay . Beauty Tips ▲ Healths Tips ▲ Makeup Tips ▲ Dress Tips ▲ Facial Tips and May more
Please Subscribe And Like Share This Channel .
Watch Video and Learn And Keep Away Any Kind Of Diseases .
Thank you So Much For Watching.