Mamata Banerjee BJP Leaders के साथ करेंगी मुलाकात, Third Front की कवायद तेज । वनइंडिया हिंदी

2018-03-28 27

Mamta Banerjee has gathered to Third Front. In the 2019 Lok Sabha elections, all opposition parties are trying hard to unite to counter Modi. Mamta Banerjee is on a four-day tour of Delhi. Mamata met Sharad Pawar, Misa Bharti, Sanjay Raut and other leaders on the last day. Now Mamata Banerjee is going to meet Shatrughan Sinha, Arun Shourie and Yashwant Sinha.

ममता बनर्जी थर्ड फ्रंट बनाने के लिए जुट गई है । 2019 लोकसभा चुनवों में मोदी को टक्कर देने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट होने की भरपूर कोशिश करते नजर आ रहै है । ममता बनर्जी 4 दिन के दिल्ली दौरे पर है। ममता ने बीते दिन शरद पवार, मीसा भारती,संजय राउत और अन्य नेताओं से मुलाकात की। अब ममता बनर्जी शत्रुघ्न सिन्हा, अरुण शौरी और यशवंत सिनहा से मुलाकात करने जा रही है।