सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों की महारैली, दिल्ली में करीब 8 लाख दुकानें बंद रहेंगी

2018-03-28 6

दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ आज व्यापारियों ने बंद और महारैली का आयोजन किया है. आज दिल्ली में 25 हज़ार से ज्यादा दुकाने बंद रहेंगी. बंद के दौरान रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया है जिसमें एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है. इस महारैली का सभी राजनीतिक दलों ने भी समर्थन करने का ऐलान किया है. रामलीला रैली को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने 500 बसों की भी व्यवस्था की है. व्यापारियों के मुताबिक दिल्ली में पिछले तीन महीने में 4000 से अधिक दुकानें सील हो चुकी हैं लेकिन इस समस्या का अबतक कोई समाधान नहीं निकला है. व्यापारियों की मांग है कि केंद्र सरकार तुरन्त एक बिल या अध्यादेश लाकर सीलिंग की कार्रवाई को रोका जाए.

Videos similaires