तीसरे मोर्चो के लिए ममता बनर्जी ने गोलबंदी की तेज, सोनिया-राहुल गाँधी से आज मुलाकात करेंगी बंगाल सीएम

2018-03-28 7

2019 से पहले बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के लिए ममता बनर्जी ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. दिल्ली के 4 दिन के दौरे पर आई ममता दी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने के लिए हर उस दल और नेता से मिल रही है जहां से उनके तीसरे मोर्चे को मजबूती मिल सके. आज शाम ममता इसी कड़ी में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी. हालांकि ममता के तीसरे मोर्चे की कल्पना बिना कांग्रेस के केवल क्षेत्रीय दलों के सहयोग से बनाने की है. इस दौरान ममता की सोनिया गांधी से मुलाकात कई सवाल भी खड़े कर रही है. ममता आज दोपहर बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा से भी मुलाकात करेंगी. इससे पहले ममता ने मंगलवार को 7 पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की. जिसमें एनसीपी चीफ शरद पवार से उनकी करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. ममता की रणनीति में तीसरे मोर्चे में उन 12 पार्टियों को शामिल करना है जिनके पास अभी 172 सांसद हैं.

Free Traffic Exchange

Videos similaires