baghpat nagarpalika parishad two ward member fight with each other
नगर पालिका बागपत में आज सभासदों की मीटिंग के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। ये हमगामा उस समय हंगामा हुआ जब बोर्ड की मीटिंग के दौरान दो सभासद आपस मे भिड़ गए। हैरानी की बात ये रही कि जिस वक्त ये हंगामा हो रहा था उस वक्त मीटिंग में बागपत नगरपालिका परिषद के चेयरमैन समेत eo भी मौजूद थे। बता दें कि सभासदों की ये मीटिंग वार्डों की समस्याओं से निपटने के लिए, रुपये रिलीज करने और समस्याओं के समाधान हेतु आपस में चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।